सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य


सोनभद्र जनपद के रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी चौराहे पर लोहे से बना पिकेट को बंद करने के दौरान तेज़ रफ़्तार से आ रहे पशु तस्करों की गाड़ी से धक्का मारने के दौरान दो लोग घायल हो गए। इसी तरह चार जून को भी चार पशु की गाड़ियां पीकेट को रौंदते हुए पार हो गई थी। इत्तफाक से कोई दुर्घटना नहीं हुई।


जानकारी के अनुसार 5 बजें के लगभग रोजाना की तरह पशु तस्करों की गाड़ियां तेज़ रफ़्तार से आ रही थी तभी रायपुर थाना के कांस्टेबल संदीप सिंह 38 वर्ष वैनी चौराहे के पिकेट को बंद कर रहे थे व बगल में नमामी गंगें के तहत पानी सप्लाई के पाइप लाइन बिछाने के कार्य कर रहे मजदूर बालवीर निवासी जंबा राजस्थान पशु तस्करों की गाड़ियां लोहे के पीकेट को इतना तेज रफ्तार से धक्का मारी की लोहे की पीकेट के धक्के से दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिनको तत्काल नजदीकी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनी नगवा में भर्ती कराया गया जिन्हें गंभीर स्थिति देख डॉक्टर ने जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

Video : 

https://youtu.be/Fg41G2RBhRI