निर्माण कार्य बीच में छोड़ा, नौनिहाल के साथ आम जनमानस भी परेशान।
डाला / सोनभद्र / अनिल अग्रहरी – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 नई बस्ती का मुख्य संपर्क मार्ग पर डूडा प्राधिकरण के द्वारा पक्की नाली का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया जिससे राहगीरों समेत रहवासियों को बड़ी घटना होने की सम्भावना बनी हुई है मूकदर्शक बना विभाग?
डूडा प्राधिकरण द्वारा नवम्बर 2023 को पक्की नाली का निर्माण कार्य शुरू किया गया था जो सोहन शर्मा के घर से श्याम कली के घर तक पक्की नाली का निर्माण कार्य ठेकेदार ने करवा कर अधूरा छोड़ दिया गया जहां कुर्द हवा नाला छठ घाट संपर्क मार्ग व ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल को जोड़ने वाले मुख्य मोड़ पर नाली निर्माण नहीं करवाया गया जिसके कारण रहवासी व राहगीरों समेत ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों को स्कूल जाने आने में बड़े परेशानियों का सामना कर रहे हैं और नाली में गिरने का डर भी बना हुआ है जहां के अभिवावक व स्कूल प्रबंधन भी इससे डरा सहमा हुआ है कब क्या घटना घट जायेगी जिसको लेकर डुंडा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया जा चुका है।
नाली के अधूरा निर्माण कार्य से क्षेत्र वासियों को परेशानियों बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
जहां लोगों का कहना है कि डुंडा प्राधिकरण के ठेकेदार द्वारा अधुरा छोड़ कर भाग जाने के कारण दूसरे छोड़ के नाली से आने वाले गंदा पानी अंदर ही जमा होकर बजबजा रहा है क्योंकि नाली में पानी निकासी बना ही है और नाली से जोड़ा गया है जिससे कनेक्टेड नाली का गंदा पानी बहता चला जा रहा है और अधुरा निर्माण नाली में पानी आकर इकठ्ठा हो जिसके कारण नाली बजबजा रहा है तमाम तरह की बिमारी होने की सम्भावना बनी हुई है।
इस संबंध में नगर अध्यक्षा फूलवंती कुमारी ने बताया कि अधुरा नाली निर्माण को लेकर हमने एडीएम को लिखित नाली के कार्य कार्य पूर्ण करवाने हेतु आवेदन दिया है इसके साथ ही डूडा के अधिकारियों को कई बार सुचना दी गई लेकिन कोई ना कोई बहाना लगातें चलें आ रहे।
इस संबंध डुंडा परियोजना अधिकारी राजेश उपाध्याय ने बताया कि जितना पैसा आया था उतना कार्य हुआ है और जब आयेगा तब कार्य होगा।