लिलासी : 38 वीं बार होने जा रहा अंतर्राज्यीय वॉलीबाल प्रतियोगिता, 04 व 05 फरवरी।

- – ग्रामीण और नगरीय टीमो के प्रतिभावान खिलाड़ी बिखेरेंगे अपना जलवा।
- रात्रि में भी दूधिया रोशनी में देख सकेंगे टीमों के मुकाबले।
- आने वाली हैं पहली बार कुछ शहरों की नई टीमें, प्रथम पुरस्कार 12000रु. और द्वितीय 10000 रु.
लिलासी- सोनभद्र
आशीष गुप्ता/ रविकांत गुप्ता – सोनप्रभात
म्योरपुर विकासखण्ड के लिलासी की बहुचर्चित दो दिवसीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का आगाज 4 फरवरी को होना है, तथा 5 फरवरी को समापन होना है । इस प्रतियोगिता में ग्रामीण टीम और नगरीय टीमों से कई उत्कृष्ट खिलाड़ी दर्शकों पर छाप छोड़ते हैं।
कहाँ है आयोजन -?
म्योरपुर विकासखण्ड के लिलासी गांव स्थित राजा चन्डोल इंटर कॉलेज के प्रांगण में राजा चन्डोल वनवासी सेवा समिति के तत्वावधान में लगातार 38 वीं बार दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता 04 और 05 फरवरी 2023 को होना है।

- – स्थानीय दर्शकों को रहता है इंतजार, बीते 37 वर्षों से पर्व की तरह मनाया जा रहा है यह आयोजन।
इस आयोजन के साथ स्थानीय लोगो की भावनाएं जुड़ी हुई है, दर्शकों से खचाखच भरा होता है पूरा विद्यालय परिसर। आयोजन के प्रबंधक डॉ0 लखन राम ‘जंगली’ ने बताया कि प्रतियोगिता का उदघाटन 4 फरवरी 2023 तथा समापन 5 फरवरी को लिलासी स्थित राजा चंडोल इंटर कॉलेज पर होना है। साथ ही स्थानीय टीमो को प्रतिभाग हेतु आमंत्रित भी किया।
आयोजन से जुड़ी पुरानी तस्वीर –
आयोजन से सम्बंधित जानकारी और इच्छुक टीमें दिए गए नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है। ग्रामीण टीमों के इंट्री की अंतिम तिथि 01 फरवरी निर्धारित किया गया है। 9450321784, 7007314191, 8953253637
