सोनभद्र- कोरोना संक्रमितों की संख्या ने पकड़ी रफ्तार, दुद्धी कोतवाली के 3 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव। संख्या 114

सोनभद्र – सोनप्रभात
जितेंद्र चन्द्रवंशी/आशीष गुप्ता
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या ने रफ्तार पकड़ ली है।आज 14 जुलाई के आयी रिपोर्ट में सुबह 1 जिला कारागार में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी।
वही आज के ही दूसरे रिपोर्ट में 10 और कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि जिला सी एम ओ एस के उपाध्याय ने की। जिसके साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 114 हो गयी है।
दोपहर के बाद की रिपोर्ट में दुद्धी मे 3,चुर्क मे 4,ब्रम्हबाबा की गली रावर्ट्सगंज मे 1, इलमगेट मसोईं मे 1, प्रसव हास्पिटल ओरमौरा के पास एक मरीज पाजिटिव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है।स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन विभाग कंटेन्मेट एरिया को सील करने मे जुट गया है तथा मरीजों के ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने मे लग गया है।
- बड़ी बात दुद्धी क्षेत्रवासियों के लिए –
दुद्धी कोतवाली के तीन पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है, जिससे दुद्धी क्षेत्र में भी संक्रमण का प्रवेश तीव्र गति से होने की आशंका है।वही पुलिस महकमा सकते में है।