मुख्य समाचार
शिक्षा-: जीवंतिका चन्द्रवंशी ने 88.25 प्रतिशत अंक लाकर किया दुद्धी का नाम रोशन।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी, सोनभद्र- सोनप्रभात
जीवंतिका कुमारी चंद्रवंशी आई सी एस सी बोर्ड इंटरमीडिएट में साइंस मैथ लेकर 88.25% अंक प्राप्त कर अपने शहर दुद्धी का नाम रोशन की है ।आगे आईएस की तैयारी कर देश व समाज की सेवा करने का दृढ़ संकल्प है ।
डी सी लीविस मेमोरियल स्कूल मुर्धवा रेणुकूट की छात्रा है इनके पिता जीवनराम एडवोकेट जो आर एस एस के मंडल कारवाह हैं। इनकी माता ज्योति देवी चंद्रवंशी जो नगर पंचायत दुद्धी से सन 2012 में चेयरमैन की प्रत्याशी रही हैं ।जीवंतिका अपनी पढ़ाई का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दी है इनका भाई जीवांशु कुमार पिछले वर्ष 2019 में इसी बोर्ड से 94% अंक पाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।