रिहंद पिपरी : जला ट्रांसफार्मर कल गुरुवार तक आने की उम्मीद।

- बिजली के अभाव में याद आने लगा लालटेन व मोमबत्ती।
म्योरपुर/सोनभद्र / पंकज सिंह – सोन प्रभात
पिपरी पावर हाउस से 33 हजार लाइन को संचालित करने वाली 40 एमबीए का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण रेनुकूट,खाड़पाथर,न्यू पिपरी,म्योरपुर, बभनी,बीजपुर,दुद्धी,,डुमरडीहा,धिवही, विंढमगंज,अमवार सहित पूरे दक्षिणांचल में बिजली गुल होने से लोगों को लालटेन एवं मोमबत्ती की याद सताने लगी है। लोग शाम होते ही लालटेन मोमबत्ती की खोज में बाजारों में घूमते देखे जा सकते हैं। इन दिनों स्थिति यह है कि बाजार में लालटेन ढूंढे नहीं मिल रही मोमबत्ती भी दुकानदारों द्वारा कम मात्रा में रखने से समाप्त हो चुकी है जिस कारण बिजली का ना होना लोगों को काफी परेशान कर रहा है।

28 अगस्त को रात्रि में वर्षा के दौरान अकाशीय बिजली के जद में आने से पावर हाउस में लगा 40 एमवीए का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण समूचा क्षेत्र अंधेरे के गिरफ्त में आ गया लोगों को मोबाइल चार्ज करने पानी भरने से लेकर अन्य सभी आवश्यक कार्यों के लिए भटकने की विवशता आ गई सबसे ज्यादा दिक्कत लोगों को रात्रि में हो रही है रोशनी के अभाव में भोजन पकाना मुश्किल हो रहा है वहीं रात्रि में मच्छरों के आक्रमण से लोगों की रात की नींद हराम हो चुकी है लोग रोशनी के लिए मोमबत्ती एवं लालटेन ढूंढ रहे हैं जो ढूंढने से नहीं मिल रहा है।

इस सम्बंध में अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि राज्य मंत्री संजीव गोड़ दुद्धी विधायक रामदुलार गोंड़ के प्रयास से 40 एमवीए का ट्रांसफार्मर प्राप्त हो चुका है, जो टेलर के माध्यम से आ रहा है,आज की रात्रि या कल सुबह तक पहुंच जाने की उम्मीद है। ट्रांसफार्मर लगते ही समस्या से मुक्ति मिल जाएगी, उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से संयम बरतने की अपील की है।