दुद्धी – उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का सम्मेलन तुलसी निकेतन में आज मुख्यअतिथि जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता होंगे सम्मिलित।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (पंजी 0) सोनभद्र के तत्वाधान में व्यापारियों का सम्मेलन तुलसी निकेतन दुद्धी में आज दोपहर 2:00 बजे होगा। आए दिन व्यापारियों के आर्थिक उत्पीड़न की शिकायत के मद्देनजर व्यापारियों का हाल जानने पहुंचेगें जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता।

ज्ञात कराना है कि पुरानी कार्यकारिणी को गत दिनों तत्काल प्रभाव से कमेटी को भंग करते हुए व्यापारियों के अधिकारों का रक्षा करने वाले लोगों को जोड़कर संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से सम्मेलन का आयोजन जिला अध्यक्ष के निर्देश पर किया गया है l सम्मेलन का आयोजन प्रबुद्ध प्रकोष्ठ द्वारा किया गया है l व्यापारी गण दोपहर 2:00 बजे तुलसी निकेतन में पहुंचकर सम्मेलन को सफल बनाने व मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता के विचारों को सुनें।