दुद्धी – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी, सोनभद्र तहसील अंतर्गत शनिवार को ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन कार्यक्रम हुआ। इन पांच दिवसीय शिविर का उद्देश्य बच्चों की पढ़ाई की निरंतरता को बनाए रखना ,उन्हें खेल समेत अन्य गतिविधियों से जोड़ने और आत्मरक्षा के गुर सीखाने के लिए किया गया।
जिसका बच्चों ने भरपूर आनंद एवं उपयोग किया। समर कैंप में बनवासी सेवा आश्रम के महामंत्री शुभा बहन बतौर मुख्य अतिथि पहुंची और बच्चों के समर कैंप की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए साथ ही बच्चों को ड्राइंग सेट व प्रमाण पत्र देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया l समर कैम्प के नोडल डॉ रमेश कुमार ने बताया कि इसमें भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विषय, गृह शिल्प आधारित विभिन्न गतिविधियां कराई गई। बच्चों ने शिविर से बहुत सारी जानकारियां प्राप्त की। विद्यालय के एस एम सी अध्यक्ष बेचू सिंह ने विद्यालय के समस्त स्टॉफ को सफल शिविर के संचालन हेतु बधाई दी। प्रधानाध्यापक डॉ रमेश कुमार ने समर कैम्प के सफल संचालन में आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी श्री महेंद्र मौर्या, दुद्धी विकास खंड के समस्त ए आर पी के प्रति आभार प्रकट किया। समापन कार्यक्रम में शामिल रामचंद्र भाई, देवनाथ भाई , जगत भाई बनवासी सेवा आश्रम के समस्त सम्मानित सदस्यों, अभिभावकों एवं ग्रामीणजनों की उपस्थिति सराहनीय रही।