सोनभद्र : नाली निर्माण कार्य में घटिया सामग्री प्रयोग करने पर भड़के ग्रामीण।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
विंढमगंज थाना क्षेत्र के विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत आदर्श नगर में जिला पंचायत सदस्य के द्वारा नाली का निर्माण कराया जा रहा है। आदर्श नगर में चल रहे इस नाली निर्माण के कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है। इससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। वैसे अगर और भी कार्यों की बात करें तो सोनभद्र के कई विकासखंडों से इस तरह घटिया निर्माण कार्य की खबरें सामने आ रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि आदर्श नगर में चल रहे नाली निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा मानकों की अनदेखी किया जा रहा है। नाली निर्माण में नाली की चौड़ाई भी कम है।और ज्यादा बालू ही प्रयोग किया जा रहा है। ऐसे में यह नाली कुछ वर्ष से ज्यादा नहीं टिक पाएगी।
आदर्श नगर के निवासी सुरेंद्र कुमार, महेश, इस्तियाक अहमद, गोपाल राम मीठु प्रसाद सहित अन्य ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर मानक विहीन हो रहे इस निर्माण कार्य का विरोध किया। यहां मौजूद ग्रामीणों का कहना था कि जिला पंचायत सदस्य आशा देवी के द्वारा बड़ी मस्क़त के बाद गांव में नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। और ठिकेदार द्वारा नाली निर्माण में भारी अनियमितताएं बरती जा रही हैं। नाली निर्माण कार्य में गुणवत्ता का जरा भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। घटिया मसाले व ईंट से हो रहे नाली निर्माण कार्य से सिर्फ सरकारी धन का ही दुरुपयोग होगा, जबकि ग्रामीणों को इसके निर्माण का कोई लाभ नहीं मिलेगा।
जिला पंचायत सदस्य द्वारा सेल फोन से वार्ता हुई तो उन्होंने कहा अगर ढंग से कार्य नहीं हो रहा है तो वहीं पर बंद कर दिया जाए मौके मुआयना होगा तभी कार्य शुरू होगी वही, जेई से सेल फोन से वार्ता हुई तो कहा की चौड़ाई अगर कम है तो मैं बढ़ाने की कोशिश करूंगा। नाली निर्माण कार्य में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना हर घर जल योजना को भी क्षती की जा रही है। कई घरों के पाइप लाइन को तोड़ दिया गया है। पाइप लीकेज होकर नाली का गंदा पानी पाइप से जाएगा ।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जांच कर मानक के अुनुरूप नाली का निर्माण कराने की मांग किया है।