जिला विकास संगठन के तहत ब्लॉक बभनी मे विकास समिति का गठन किया गया।
बभनी – सोनभद्र / लल्लन प्रसाद / सोनप्रभात
जिला विकास संगठन सोनभद्र के निर्देशानुसार बाबूलाल के अध्यक्षता में और जोगेंद्र कुमार जिला संयोजक की उपस्थिति में ब्लाक बभनी मे ब्लाक संगठन का चुनाव संपन्न हुआ।
इस संगठन का कार्य, समस्त ग्राम पंचायत के विकास के मुद्दों पर प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि के समक्ष समस्याओ का निदान कराना है। संगठन के ब्लाक अध्यक्ष, बुद्धिराम सिंह खरवार, उपाध्यक्ष जीत सिंह, सचिव राज कुमारी देवी, कोषाध्यक्ष अर्चना गुप्ता, मीडिया प्रभारी लल्लन प्रसाद, तथा कार्यकारिणी सदस्य देवराज, सुखई, हरिहर गोंड, लक्ष्मी कुमारी, सोनमती देवी, जनसिंह,रामसेवक, ललन सिंह, हृदय नारायण, विष्णु सिंह, देवकली, सनम सिंह को बनाया गया, इस संगठन में बभनी ब्लाक समस्त ग्राम पंचायत के लोग उपस्थित रहे।