Sonbhadra News : मच्छरों के प्रकोप से सीजनल बीमारी ने पाँव पसारा,मरीज बढ़े।
बीजपुर/ सोनभद्र -विनोद गुप्त / सोन प्रभात
सोनभद्र जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप से मलेरिया टाइफाइड सहित सीजनल बीमारी ने पाँव पसारना शुरू कर दिया है। ग्रामीण अंचल में बुखार के मरीजो की भरमार हो गयी है, स्वास्थ्य केंद्रों सहित प्राइवेट क्लिनिक पर मरीजों का तांता लगा हुआ है। खून जाँच के लिए प्राइवेट अप्रशिक्षित पैथोलॉजी सेंटर एक मात्र सहारा बने हैं।
जांच केंद्रो की बढ़ी कमाई, आपदा को अवसर में बदलने जैसा माहौल
खून जांच के नाम पर मनमानी फीस वसूली जा रही है, बावजूद मरीज ठीक होने की बजाय दस से पन्द्रह दिन तक खाट तोड़ रहे हैं। वायरल फीवर के मरीज को ठीक होने में हजारों रुपये का चूना लगाया जा रहा है।डॉक्टरों की सेटिंग गेटिंग से नौशिखिया पैथोलॉजी सेंटर संचालक मरीजों में मलेरिया और टाइफाइड की जम कर रिपोर्ट दें रहे है। खून जांच के खेल में प्राइवेट क्लिनिक संचालक भी पीछे नही हैं खुद खून जांच जांच केंद्र खोल कर बैठे हैं और आने वाले मरीजों से जांच और दवा उपचार के नाम पर मरीजों का शोषण करने में लगे हैं।मच्छर रोधी दवा छिड़काव न होने तथा गाँवो में बिजली की किल्लत के कारण मच्छरों के काटने से बच्चों बुजुर्गों को वायरल फीवर ने जकड़ रखा हैं। खांसी सर्दी जुकाम बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने से प्राइवेट क्लिनिक संचालकों की पौबारह हो गयी है।
ग्रामीणरामजी,बसन्त,सीताराम,मनोज,अर्जुन,सुधाकर,ददन,विकास,श्यामसुंदर, बब्बू, सुरेंद्र सहित सौकड़ों लोगों ने जरहा न्याय पंचायत के गाँवो में तत्काल मच्छर रोधी दवा छिड़काव तथा खून जांच कैम्प की स्वास्थ्य बिभाग से माँग की है।सीएचसी अधीक्षक म्योरपुर डा० राजन ने कहा कि दवा छिड़काव जिला मलेरिया अधिकारी और ग्राम प्रधान की ओर से कराया जाता है, बाकी दवा आदि केंद्र पर उपलब्ध रहता है।