gtag('config', 'UA-178504858-1'); जो संसार के समस्त प्राणी को प्रसन्न रखने की क्षमता रखता है वह राम है-पूज्य प्राची देवी - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

जो संसार के समस्त प्राणी को प्रसन्न रखने की क्षमता रखता है वह राम है-पूज्य प्राची देवी

बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्त / सोन प्रभात

बीजपुर(विनोद गुप्त)जरहा स्थित अजीरेश्वर महादेव धाम में श्रीराम कथा के पंचम दिन भगवान श्री राम की बाल लीला का विस्तृत वर्णन राक्षशी ताड़का बध पत्थल रूपी अहिल्या उद्धार से लेकर जनकपुरी में सीता स्वंयम्बर तक कि विस्तृत तरीके से रोचक श्रीराम कथा का प्रवचन पूज्य प्राची देवी के अमृत वाणी से श्रवण कर पंडाल में बैठे हजारों श्रोता वृन्द आनन्दित हो गए। बीच बीच मे कथा प्रवक्ता के मुखार विंदु से मधुर स्वर में गाए भजन और रामायण की रोचक चौपाई सुन तालियों की गड़गड़ाहट से श्रोताओं में जोश भर दिया।इस दौरान गाये भजन “सांवरे सूरत पर मोहन दिल दीवाना हो गया— इसके बाद “शंकर तेरी जटा से बहती है गंग धारा काली घटा के अंदर शिव नाम ही– भजन पर भक्तों की टोली ने जमकर नृत्य किया।

कथावाचिका पूज्य प्राची देवी ने भगवान राम के जन्म बाद नाम कारण पर कथा सुनाते हुए कहा कि जो संसार के समस्त प्राणी को प्रसन्न रखने की क्षमता रखता है वह नाम राम है। कथा में रोचक ढंग से गरुण पुराण,महाभारत, तुलसी कृत रामायण,बाल्मीकि रामायण, गीता, भागवत पुराण आदि के महत्वपूर्ण अंश को तार्किक ढंग से प्रस्तुत कर कथा को अमृतमय बना दिया।

इस अवसर पर नरसिंह जी,विजयशंकर पांडेय,पारसनाथ सिंह,डा०ओपी सिंह,वीके सिंह, विजया गुरु,गोपाल सिंह,राजेश सिंह आदि लोग उपस्थित थे। कथा आयोजन में ज्योति टेंट हाउस से राजेश जायसवाल और साउंड सिस्टम में रुद्राक्ष से सोनू गुप्ता द्वारा उत्तम ब्यवस्था के किए जाने पर समिति ने दोनों की प्रशंसा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close