सोनभद्र : रेलवे की चोरी का सामान बरामदगी हेतु दुद्धी पुलिस व रेलवे पुलिस की जगह जगह छापेमारी।

- छापेमारी में मोबाइल ,रेलवे में प्रयुक्त लोहे का सामान ,विभिन्न औजार सहित सिंग्नल केबल किया बरामद।
- लगभग आधे दर्जन बंगाली घुमन्तु संदिग्ध स्ट्रीट वेंडरों को पुलिस ने उठाया।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/सोनभद्र| गत दिनों भारी मात्रा में रेलवे की सामान चोरी कर चोरों ने करोड़ो रूपये की रेलवे को क्षति पहुँचाई है ,चोरी हुए सामानों की बरामदगी व चोरों की धर पकड़ में आज दोपहर रेलवे सुरक्षा बल के चोपन इंचार्ज अखिलेश सिंह कुछ घुमन्तु स्ट्रीट वेंडरों को पकड़ कर तलाशी ली तो उनके पास से रेलवे के विभिन्न उपकरणों के टुकड़े देखकर चौक गए और सभी को पकड़ कर कोतवाली दुद्धी आये।
दुद्धी कोतवाल राघवेंद्र सिंह ने जब सभी संदिग्धों से गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने मुर्शिदाबाद बंगाल का निवासी बताया पुलिस ने सभी के आधार कार्ड जब्त करते हुए उनके क़स्बे में ठिकानों को पूछकर निशानदेही पर जगह जगह छापेमारी की| छापेमारी के दौरान उनके अस्थाई ठिकानों से भारी संख्या में कीपैड मोबाइल ,विभिन्न औजार सहित रेलवे सिंग्नल में प्रयुक्त किये जाने वाले तारों को जलाकर निकाली गई कॉपर भी बरामद की ,पुलिस के पूछताछ में संदिग्धों ने बताया कि विभिन्न सामानों के बदले व पैसा व अन्य कबाड़ वस्तुओं को गांव गांव में घूमकर फेरी करते है | पुलिस उन संदिग्धो से गहनता से पूछ ताछ कर रही है जल्द ही पुलिस इस मामले में खुलासा कर सकती है|
बता दे कि ये घुमंतू स्ट्रीट वेंडर आजकर प्लस्टिक के विभिन्न वस्तुएं ,खिलौने ,सोनपापड़ी , के बदले गांव गांव घूमकर पैसा या कबाड़ा को खरीदते है और उन सामानों को कबाड़ियों के यहां लाकर बेचते है और इसी की आड़ में रेलवे के विभिन्न उपकरणों को चोरी कर बेच रहे हैं| उधर जगह जगह पुलिस व रेलवे पुलिस की छापेमारी से कबाड़ी सख्ते में आ गए वहीं इलाक़ो में हड़कंप मच गया|रेलवे पुलिस ने एक कबाड़ी को भी उठाया है जिससे संयुक्त टीम गहनता से पूछताछ कर रही है| टीम में प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह , क्राइम इंस्पेक्टर शेषनाथ पाल ,एसआई दिग्विजय सिंह के साथ रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी अखिलेश सिंह अपने आधे दर्जन सुरक्षाबलों के साथ मौजूद रहें|