किरबिल बभनी में 3 महीने से ट्रांसफर फूका जनता गर्मी से बेहाल।
24 घण्टे के अंदर विद्युत बहाली का आश्वासन झूठा साबित हों रहा।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील के बभनी ब्लॉक अंतर्गत भीषण गर्मी से जहां जनजीवन बेहाल है वहीं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बभनी ब्लॉक के किरबील में तीन माह से ऊपर विद्युत आपूर्ति ट्रांसफार्मर जलने के कारण पूर्ण रूप से ठप्प पड़ी है।
ग्रामीणों की माने तो ग्राम प्रधान से लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारी तक पूरी एड़ी चोटी एक किया गया और फरियाद की गई परंतु उक्त गांव जो कई टोले के घरों को बिजली से रौशनी और पंखों का सहारा चिलचिलाती गर्मी में मिलता था l उल्टा विद्युत कर्मचारी ट्रांसफार्मर लगवाने के नाम पर हजारों रुपए की धन वसूली कर उपभोक्ताओं का गर्मी में और पारा बढ़ा दिया है l उक्त आशय की जानकारी लीलाडेवा रामानुज प्रजापति , पन्नालाल प्रजापति, कामता प्रसाद , विजय कुमार , शिवकुमार ,लालता , राम लखन बियार आदि स्थानीय सैकड़ो ग्रामीणों द्वारा दी गई है। जनहित को ध्यान में रखते हुए विद्युत विभाग मामले की गंभीरता को संज्ञान लेकर ट्रांसफार्मर को अविलम्ब लगवाने एवं ट्रांसफार्मर लगवाने के नाम पर अवैध धन वसूली करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने की मांग किया है।