डाला / सोनभद्र – अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात

डाला, सोनभद्र। विकास खण्ड चोपन के अंतर्गत ग्राम पंचायत पनारी के टोला कुम्हिया में बनी पुलिया पांच साल भी नहीं चल पाया पुलिया में हो गया बड़ा गढ्ढा और बड़े दुर्घटना को दे रहा हैं।

रावत ग्रामीणों ने बताया कि यह पुलिया लगभग चार साल पहले बना था और ठिकेदार द्वारा घटिया मटेरियल के इस्तेमाल से बनने के कारण चार साल भी नही चल पाया और पुलिया में बड़ा सा गढ्ढा हो जाने के कारण गांव के ग्रामीण अक्सर गिर कर चोटिल होते रहते हैं और डर बना रहता है कि कही किसी दिन बड़ी घटना न घट जाए।
इस सम्बंध में ग्राम प्रधान ने बताया कि यह पुलिया निर्माण पीडब्लूडी के द्वारा बनाया गया है और बड़ी वाहन के आने जानें के कारण पुलिया घ्वस्त हुआ हैं हम संबंधित विभाग से इस सम्बंध में बोलेंगे अगर वहा से नही बनेगा तो इसे कार्य योजना में ले कर बनाया जाएगा।

Skip to content