सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि / सोन प्रभात
सलखन सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी शक्ति नगर मार्ग सलखन में सनिवार को शाम 8 बजे के करिब चोपन के तरफ से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई इस जगह पर प्रती दिन घटना हो रही है दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं ब्रेकर के बगल में ज्यादा गड्ढा होने की वजह से बाइक आए दिन दुर्घटना ग्रस्त होती रहती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनिजर बैगा पुत्र शिवधारी निवासी थाना जुगैल शादी में जा रहे थे तभी अनियंत्रित होकर बाइक गिरी और बाइक चालक घायल हो गया।
वहीं मौके पर पहुंचे आस पास के लोगों ने घायल युवक आनन फानन में निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया।