अमवार विस्थापितों के बीच पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह।
- चुनावी जनसभा में विस्थापितों की समस्या का निराकरण की जगी आस जल्द लखनऊ मिलेगा प्रतिनिधिमंडल।
- दुद्धी को जिला बनाए जाने संबंधी भी मांग पत्र दिया गया।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट कनहर सिंचाई परियोजना पर वर्षों से चली आ रही विस्थापितों के मुवावजे के प्रशासन की लापरवाही से उपजे अनसुलझे विस्थापन की पीड़ा को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के बीच शनिवार को देर साम लगभग 4 घंटे विलंब से पहुंचे उत्तर प्रदेश के जल शक्ति कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि तब की सरकार और अब की सरकार में अंतर है की बहू बेटियों के साथ कल खुलेआम छेड़खानी महिला अपराध हुआ करते थे। आज 12:00 बजे रात को किसी सिरफिरे की हिम्मत नहीं कि किसी की बहन बेटी के इज्जत आबरू के साथ खेल सके। करोना काल से अधूरे पड़े 3 करोड़ कच्चे मकानों को पक्का किया जायेगा।
तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाने हेतु आशीर्वाद जनता से मांगा और लोकसभा सांसद पद हेतू एनडीए घटक अपना दल एस उम्मीदवार श्रीमती रिकी कोल चुनाव चिह्न कप प्लेट व भाजपा के चहेंते विधानसभा दुद्धी उपचुनाव उम्मीदवार श्रवण सिंह गौड को कमल का फूल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाने हेतु मोबाइल का लाइट जलाकर समर्थन मांगा जिससे सितारों जैसा मोबाइल की रौशनी उम्मीद की आस समर्थकों के लाइट व मंत्री के आश्वासन से विस्थापितों में जगा रही थी और योगी मोदी श्रवण गौड जिंदाबाद के नारों से गूंजता रहा रामलीला मैदान। माननीय जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को विस्थापितों संबंधी मांग पत्र विस्थापितों के नेता ईश्वर प्रसाद निराला ने उद्बोधन उपरांत दुद्धी को जिला बनाएं जाने साहित 14 सूत्रीय मांग पत्र जल शक्ति मंत्री को सौपा गया।
कनहर डूब क्षेत्र के विस्थापितों के जमीनी मांग को प्रतिनिधिमंडल द्वारा जल्द लखनऊ जाकर उक्त समस्या का स्थाई हल निकाले जाने का आश्वासन मंत्री द्वारा दिया गया l जल शक्ति मंत्री के भाषण से पूर्व समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड व अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान चेयरमैन कमलेश मोहन द्वारा विस्थापितों से पूर्व में मिलकर समस्या को समझे जाने एवं निराकरण कराए जाने के प्रयास की बात बताई l विस्थापितों से एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में मतदान पुरजोर करने की आश्वासन मांगा जिस पर हाथ उठाकर बार-बार विस्थापितों द्वारा पूरा भरोसा प्रत्याशियों के प्रति जताया। इससे पूर्व भाजपा के वरिष्ठ नेता गेना प्रसाद घासीया , देवनारायण खरवार ,विस्थापितों के नेता सुखलाल खरवार , जगरनाथ खरवार, पूरन खरवार बोधा पनिका , लाल देव, प्रभास खरवार , ग्राम प्रधान अब्दुल्लाह अंसारी, जलालुद्दीन, कृष्णानंद, फणीश्वर जायसवाल,उदय लाल आदि द्वारा संबोधित किया गया।
मंचस्थ पूर्व जेल एवं कारागार मंत्री जय कुमार जैकी , पूर्व विधायक दुद्धी एवं नगर पालिका सदर अध्यक्ष रूबी प्रसाद इस मौके पर हजारों विस्थापित सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे l तत्पश्चात पंचमुखी हनुमान मंदिर पर दर्शन पूजन आरती उपरांत सहज और सरल स्वभाव के धनी मंत्री द्वारा फर्श पर बैठकर विस्थापितों से घरेलू अंदाज में संवाद किया l मीडिया द्वारा पूछे गए विस्थापितों के दर्द के सवाल और नहर के निर्माण में देरी को लेकर टेंडर पूरी हो चुकी है और धन आवंटित भी किया जा चुका है चुनाव बाद तेजी से काम नहर के निर्माण में लगाए जाने का आश्वासन दिया गया l और विस्थापितों की समस्या का जमीनी हल शीघ्र हर हाल में निकाले जाने का भरोसा दिलाया । कई थानों की फोर्स सी ओ प्रदीप सिंह चंदेल , कोतवाली दुद्धी प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह , एल आई ओ की टीम , सहित प्रभारी निरीक्षक ,उप निरीक्षक सहित महिला पुलिस कांस्टेबल चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रही । कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से मनोज मिश्रा , रमेश मिश्रा एवं भाजपा मंडल विंधमगंज अध्यक्ष व महामंत्री द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस आशय की जानकारी लोक सभा भाजपा मीडिया सह संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने दी है।