सोनभद्र के डिबुलगंज से 2 दिन से गुमशुदा नवयुवती का शव बरामद हुआ, हत्यारोपी को पुलिस ने पकड़ा।

- नवयुवती का शव अर्धनग्न संदिग्ध अवस्था मे पहाडी पर मिला।
- पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
सोनभद्र / सोन प्रभात / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ
सोनभद्र में अनपरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिबुलगंज से दो दिन पूर्व संदिग्ध हाल में लापता युवती का शव देर रात जंगल में मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दुद्धी भेजवाया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने मुआयना करते हुए अभियुक्त को आज विन्ध्यनगर मध्यप्रदेश से गिरफ्तारी कर जेल भेजने की कार्रवाई की ।

परिजनों द्वारा पुलिस को दिए तहरीर के अनुसार नवयुवती की मां ने बताया कि बेटी की उम्र 22 वर्ष सोमवार को अपने सहेली के घर जाने की बात बोलकर निकली थी। इसके बाद से वह नहीं लौटी। जब काफी तलाश करने के बाद पता चला कि सहेली के घर से कोई लड़का उसे मारते-पीटते ले गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की। खोजबीन करते हुए पुलिस जंगल की ओर गई तो वहां नवयुवती का शव मिला । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। मामले में अनपरा पुलिस की लापरवाही देखने को मिल रही है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद भी सक्रियता दिखाया होता तो शायद लडकी की जान बचाया जा सकता था। अभियुक्त प्रेमी मृतका को सहेली के घर से मारते पीटते ले गया तब भी फोन पर पुलिस को सूचना देना बताया गया पर पुलिस ने कोइ कदम नही उठाया।
मामले में मौके पर पहुंचे एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया की लड़की दो दिनो से लापता थी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश में जुटी थी। आज सूचना मिला की लड़की का शव जंगल में पड़ा है। मौके पर शव बरामद कर लिया गया है। परिजनो के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच किया जा रहा है अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।