अधिवक्ता के घर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाली महिला को पुलिस के हवाले नगरवासियों नें किया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
अधिवक्ता के घर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाली महिला को पुलिस के हवाले नगरवासियों नें किया l दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत वार्ड 11 जवाहरलाल एडवोकेट के घर चोरी की घटना का पर्दाफाश मीडिया के पहल और जागरूक नगर वासियों के दिव्य दृष्टि के कारण आज हो गया। नगर वासियों ने पकड़ी गई महिला जो नगर वासियों की माने तो मायका चपकी बभनी सोनभद्र व ससुराल अमवाटोला नजदीकी तेलुगूडवा सोनभद्र बता रही।

जागरूक नगर वासियों के द्वारा उक्त महिला को जिसने चोरी की घटना को अंजाम दिया है को महिला पुलिस के हवाले कर दिया। नगरवासियों द्वारा उक्त महिला को घटना के वक्त पहने गए कपड़े से पहचान की गई, उधर पुलिस चोरी की घटना का पर्दाफाश करने में लगी है।