भाउराव देवरस राजकीय महाविद्यालय में बाल दिवस मधुमेह दिवस के रूप में मनाया गया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र । भाउराव देवरस राजकीय पीजी कॉलेज में आज सोमवार 14 नवंबर 2022 को प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार की अध्यक्षता में बाल दिवस एवं मधुमेह दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

आयोजन के मुख्य वक्ता डॉ मिथिलेश कुमार गौतम रहे जिन्होंने लाइफस्टाइल एवं डायबिटीज विषय पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खानपान,शारीरिक श्रम एवं नियमित स्लीपिंग से मधुमेह जैसे गंभीर रोगों से निजात पाया जा सकता है।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साहिल बीएससी थर्ड ईयर , द्वितीय स्थान रिजा बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान लारेब परवीन बीएससी प्रथम सेमेस्टर, जया बीएससी प्रथम सेमेस्टर,मानसी तिवारी b.a. थर्ड सेमेस्टर को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ। इस अवसर पर डॉ अजय कुमार, बृजेश कुमार,सचिन विश्वकर्मा, उमेश कुमार गुप्त एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉक्टर विवेकानंद ने दी।