देहरादून में तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने जा रहे वनवासी कल्याण आश्रम सेवा समर्पण संस्थान बाड़ी खन्ना कैंप के खिलाड़ियों का ओबरा विधायक द्वारा किया गया विदाई।

डाला- सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि- सोनप्रभात
डाला(सोनभद्र)वनवासी कल्याण आश्रम सेवा समर्पण संस्थान बाड़ी खन्ना कैंप से देहरादून में भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने जा रहे चयनित तीरंदाजी खिलाड़ियों के विदाई समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि ओबरा विधायक संजीव कुमार गोड़ द्वारा खिलाड़ियों को टीका चंदन लगाकर पुरस्कार के साथ बधाई व शुभकामनाएं दी गई।
उत्तराखंड देहरादून में आयोजित चार दिवसीय रिकर्व राउंड राष्ट्रीय जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में जनपद के आदिवासी बहुल क्षेत्र वनवासी कल्याण आश्रम सेवा कुंज से जूनियर टीम में प्रशिक्षित तीरंदाज अनिल कुमार, पंकज कुमार ,शांतेश्वर कुमार ,कमलेश कुमार का चयन कर प्रशिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह के साथ बुधवार को प्रतिभाग करने के लिए रवाना किया गया। मुख्य अतिथि विधायक श्री गोड़ ने भारत माता के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर तीर धनुष से निशाने पर भेदन करने के बाद कहा कि जनपद के आदिवासी अंचलों में कला, संस्कृति,मेहनती, उर्जावान खिलाड़ियों की जो प्रतिभा छिपी है, उसे वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा छुपी हुई प्रतिभा को निखारकर देश व राज्य स्तर पर सही मुकाम व पहचान दिलाने का कार्य किया जा रहा है उन्होंने तीरंदाज खिलाड़ियों को अग्रिम बधाई दी। तीरंदाजी प्रशिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में सभी राज्य के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
वनवासी कल्याण आश्रम के खिलाड़ी इसके पूर्व भोपाल मुंबई आदि स्थानों में प्रतिभाग कर स्वर्ण रजत पद के विजेता रह चुके हैं ऊर्जावान बच्चों की प्रतिभा उजागर करने में वैसे तो आश्रम के सभी लोगों का योगदान रहता है। जिसमें अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम सेवा समर्पण संस्थान के प्रांत संगठन मंत्री आनंद के त्याग समर्पण से आश्रम के बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का कार्य किया जा रहा है। खिलाड़ियों को रामनारायण गोड़ द्वारा पेन डायरी देकर उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान कल्याण आश्रम क्षेत्र के खेलकूद प्रमुख शिवप्रसाद, जितेंद्र, रविंद्र,संदीप,महेश जायसवाल, बबलू निषाद,टाटा चौधरी गुड्डू गोड़ आदि मौजूद रहे।