म्योरपुर : आरंगपानी गांव के कुंए में मिले शव के मामले में पुलिसिया कार्यवाही सुस्त,पीड़ित ने मुख्यमंत्री के नाम लिखा शिकायती पत्र।

- – मामला 17 नवंबर सुबह का, कुएं में मिली थी शव। मृतक के पुत्र ने हत्या की आशंका जताते हुए दी थी तहरीर।
- – नामजद आरोपी को म्योरपुर थाने पर रखी हुई है पुलिस, दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं।
- – पीड़ित ने जताई आपत्ति लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, पुलिस के ठंडे रवैया से आहत है मृतक के परिवार, साफ सुथरी जांच की मांग।
सोनभद्र / सोन प्रभात – आशीष गुप्ता / रविकांत गुप्ता
म्योरपुर थाना अंतर्गत आरंगपानी गांव के झरईलटोला निवासी धर्मदेव पुत्र कन्हैया लाल का शव 17 नवंबर को एक कुंए में मिला था।मृतक के पुत्र संतोष कुमार के अनुसार उनके पिताजी घर से 16 नवंबर की शाम 7 बजे घर से देवकुमार के घर जाने को बोलकर बाइक से निकले थे, लेकिन काफी रात होने के बाद भी न आने से खोजबीन की गई परंतु कही पता नही चला।
सुबह -सुबह कुएं में मिली थी लाश
रात बीत जाने के बाद सुबह 6 बजे गांव के ही गोपाल सोनी के घर के पास कच्चा कुंआ में शव देखी गई। जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई, मृतक के पुत्र का आरोप है कि भोर में उसके पिता जी की बाइक को कही हटाते हुए गांव के एक व्यक्ति सालिक राम को देखा गया था। साथ ही उस व्यक्ति से पूछने पर स्पष्ट तौर से जवाब न दे पाना और कई सुराग के माध्यम से शक की सुई सालिक राम पुत्र पलटन पर जाती है। मामले में सालिक राम को म्योरपुर पुलिस थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर मृतक के पुत्र ने आपत्ति जताते हुए यूपी मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखते हुए कार्यवाही की मांग की है। वहीं गांव के लोगों में भी मामले की जांच को लेकर काफी आक्रोश देखा गया है।
म्योरपुर पुलिस के जांच प्रक्रिया में सुस्त रवैया पर जताई आपत्ति
मामले में म्योरपुर पुलिस से निष्पक्ष जांच और कार्यवाही की मांग करते हुए मृतक के पुत्र संतोष ने कहा कि यदि पुलिस ने जांच में लीपा पोती करने की कोशिश करेगी तो पुलिस अधीक्षक सोनभद्र और अन्य बड़े अधिकारियों का दरवाजा खटखटाएंगे। वही मामले को सी एम यूपी के ऑफिसियल अकाउंट पर भी ट्वीट कर दिया गया है।