घर से भागा प्रेमी युगल रेलवे स्टेशन चुर्क पर पकड़ा गया

सोनभद्र/संजय सिंह/सोन प्रभात
चुर्क/चुर्क रेलवे स्टेशन से गुरुवार को चुर्क रेलवे पुलिस भोर से ही दो युगल को रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध परिस्थितियों में बैठे रहने पर पकड़ लिया बातचीत करने पर दोनों ने घर से भाग कर शादी करने की बात कही इसके बाद रेलवे पुलिस ने दोनों को पकड़ कर बैठा दिया तथा पुलिस चौकी चुर्क तथा दोनों के परिवार जनों को सूचित किया परिवार जनों के आने के बाद दोनों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया पुलिस प्रेमी युगल को पकड़ कर किशोरी एवं किशोर के परिवार वालों के साथ चौकी चुर्क लेकर चली गई, इस बीच किशोरी व युवक शादी करने की बात पर अड़े रहे दोनों नाबालिग थे जिसके कारण पुलिस उन्हें लेकर चौकी चुर्क चली गई चौकी में ही बैठाकर युगल को समझाया गया चौकी प्रभारी आशीष कुमार सिंह द्वारा किशोरी एवं किशोर को काफी समझाने-बुझाने के बाद वह परिवार वालों संग घर जाने को तैयार हुए दोनों को समझा कर परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया