अनुराग पाल हत्याकांड:-हत्या में शामिल 8वा आरोपी गिरफ्तार

सोनभद्र/पी डी/सोनप्रभात लाइव
घोरावल (सोनभद्र): स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ गांव के रहने वाले मासूम अनुराग पाल का बीते दिनों अपहरण कर हत्या कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने पहले ही नामजद तीन और घटना क्षेत्र से चार कुल मिलाकर सात आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक तथा घोरावल क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण में शुक्रवार को अनुराग हत्याकांड मामले से जुड़े एक फरार चल रहे आरोपित ओम प्रकाश यादव पुत्र स्व जीव नाथ उर्फ डंगर निवासी सबेसर थाना कछवा जिला मिर्जापुर को घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक के साथ तिलौली तिराहा ग्राम केवली से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। कोतवाली निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने बताया कि पेढ़ गांव में मासूम बालक अनुराग हत्याकांड मामले की जांच पड़ताल अभी भी गहनता से चल रही है। जिसमें सात आरोपितो को पहले ही गिरफ्तार किया गया था। कुछ नाम और प्रकाश में आया है। जिसमें ओम प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
आरोपित को पकड़ने वाली टीम में कोतवाली निरीक्षक अंजनी कुमार राय, क्राइम इंस्पेक्टर मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल हरि नारायण यादव, योगेश यादव, ओम प्रकाश यादव रहे।