प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का १००वां एपिसोड रहा खास।

सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात

जोश और जुनून से भरा कार्यक्रम मन की बात का यह 100 वा एपिसोड भाजपा के लाखो बूथ केंद्रों के अलावा देश विदेश के अनेक घरों में सुना गया, गांव कस्बा नगर शहर अर्थात भारत देश सहित विदेशों के करोड़ों लोगों ने मोदी जी के “मन की बात” को सुना!! अनेक मुद्दो पर चर्चा करते हुए मन की बात में बताया कि सन 2014 से प्रारंभ हुए इस सौ वे एपिसोड तक अनेक जन हित के मुद्दों को उठाया गया है!! सामाजिक,सांस्कृतिक,प्रदूषण,पर्यावरण जैसे अनेक मुद्दो को तो उठाया ही गया है, ऐसे भूले बिसरे प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया जो अभी तक अपरिचित रहे है!! मोदी जी के अनुसार “मन की बात” मेरे लिए पूजा तो है ही मेरे मन की आध्यात्मिक यात्रा भी है,इस कार्यक्रम ने मुझे आपसे सदैव जुड़ने का मौका दिया है!! मुझे यह भी समझने का मौका दिया सदैव अच्छे गुणों की पूजा करनी चाहिए!!

इसी विषय पर जब भाजपा के मंडल अध्यक्ष एवम वर्तमान में वार्ड 31 के जन प्रिय पार्षद भारतेंदु पांडेय जी से पूछा गया आपको प्रधान मंत्री मोदी जी का कौन सा संदेश अच्छा लगा? जवाब मिला माननीय मोदी गांव गिराव, मन ,मानुष में रचे बसे एक विश्व प्रिय नेता है यही कारण है कि उनके “मन की बात” एपिसोड को सदैव भारत में नही विश्व भर में सुना जाता रहा है!! मुद्दा चाहे विकास का हो,विश्व में शांति स्थापना तथा पर्यावरण या प्रदूषण नियंत्रण की बात हो आपने इन विषयों को गंभीरता से उठाया है!! साथ ही अनेक अपरिचित प्रतिभावान लोगो को ढूंढ कर देश से परिचित कराया है!! यही कारण है आज हमारे बूथ पर सैकड़ो लोगों ने मोदी के इस सौ वे एपिसोड सुनकर लाभान्वित हुए है!! इस अवसर पर भाजपा की जिला उपाध्यक्ष एवम विंध्य नगर मंडल की प्रभारी सरोज सिंह पटेल, दिनेश जायसवाल (मंडल उपाध्यक्ष )सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे!!
