मांगलिक कार्यक्रम से लौट रही कार ने आम के पेड़ में मारी जोरदार टक्कर, 5 लोग गंभीर रूप से घायल।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र स्थानीय विंढ़मगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय रीवा रांची मार्ग एनएच 75 घिवही रेघडा मंदिर के पास बीती रात मांगलिक कार्यक्रम से लौट रही टाटा नेक्सोंन no – JH 01ET 8004 कार ने आम के पेड़ में मारी टक्कर जिससे कार पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से हुए घायल हों गए।

घिवही निवासी गोवर्धन कुशवाहा ने बताया कि यह लगभग 4:00 बजे भोर में दुद्धी की ओर से आ रही कार ने आम के पेड़ में जोरदार टक्कर मारी और जोर से आवाज आया तो हम लोगों ने अपने घरों से निकल कर देखे तो आम के पेड़ से कार टकराई हुई थी, तब डायल 112 के माध्यम से पांचो व्यक्ति को कार से बाहर निकाल कर दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भिजवाया गया जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर शाह आलम अंसारी ने दो व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल पाते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया तीन व्यक्ति का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा घायल पांच व्यक्ति सलैयाडीह विन्ढमगंज निवासी बताए जा रहे है।