सुपर संडे में बच्चों ने फ़ाईनल इवेंट में किया शानदार प्रदर्शन बैंक ऑफ इंडिया शाखा दुद्धी ने किया प्रोत्साहन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र सुपर संडे बाहुबली फाइनल राउंड का आयोजन मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स एकेडमी दुद्धी के तत्वाधान में शानदार प्रतियोगिता बाधा बाहुबली, कटप्पा, का रूप धरे लोगों के बीच कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निकाय चुनाव प्रभारी भाजपा अरविंद कुमार पांडेय नें अपने संबोधन में कहा कि विश्व में योगी मोदी के सुशासन और विकास का डंका बज रहा है, खेल को प्रोत्साहन सर्वाधिक केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर कर रही है, जल्द ही रामलीला मैदान में फिटनेस के लिए जिम आदि संशाधन की व्यवस्था माननीय विधायक रामदुलार सिंह गौड़ द्वारा किया जाएगा l देश विदेश में भारतीय होने पर लोग गर्व महसूस कर रहे हैं ।

मोदी योगी के बारे में मुख्य अतिथि ने बच्चों से पूछा देश का प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन है जिस पर सभी बच्चों ने ऊंचे स्वर में नरेंद्र मोदी एवं योगी आदित्यनाथ का नाम लिया l विशिष्ट अतिथि दीपक कुमार जायसवाल नमामि गंगे काशी प्रांत नें कहां की बच्चों का प्रदर्शन शानदार रहा, खेल को बढ़ावा यूं ही सदा मिलता रहे l निर्दल प्रत्याशी कमल कुमार कानू पूर्व नगर अध्यक्ष सुनीता कमल नें स्पोर्ट्स एकेडमी के आयोजन को लेकर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अगर अवसर मिला तो इस प्रकार के आयोजन को प्रोत्साहित कर बच्चों के प्रतिभा को निखारा जाएगा l सभी आगंतुकों का आभार अध्यक्षता कर रहे शिव शंकर प्रसाद गुप्ता नें व्यक्त किया और आने वाले समय में फुटबॉल, हॉकी, जिमनास्टिक, जूडो कराटे आदि का संयोजन कर बच्चों के खेल प्रतिभा को प्रशिक्षण द्वारा निखारे जानें की बात कही।

नगर निकाय चुनाव भाजपा प्रत्याशी कमलेश मोहन नें बच्चे को प्रोत्साहित करते हुए प्रतियोगीता खेल में सम्मलित बच्चों का उत्साहवर्धन किया व हर संभव मदद का आश्वासन दिया l निर्दल प्रत्याशी अनिल कुमार द्वारा भी बच्चों के उत्साहवर्धन में फल वितरण किया गया और उज्जवल भविष्य की कामना की गई l बच्चों अतिथियों एवं आगंतुकों के शानदार आयोजन में बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक विनोद कुमार व कैसियर आशीष कुमार आदि द्वारा रामलीला खेल मैदान में टेंट -सामियाना, जलपान फल आदि का व्यवस्था कर जमकर दर्शकों व आयोजक का वाहवाही लूटा l मैनेजर ने कहा कि सामाजिक सरोकार से जुड़े सरकार के साथ बैंक ऑफ इंडिया जनता के साथ है l खेल में सभी प्रकार के खेल सामग्री संसाधन आदि की व्यवस्था ग्रामीण बैंक के मैनेजर आनंद प्रकाश द्वारा लाखों रुपए का निस्वार्थ भाव से किया गया l विशिष्ट अतिथि हिंदू युवा वाहिनी वाहिनी काशी प्रांत से पधारे रामदयाल यादव नें शानदार आयोजन के लिए एकेडमी के सभी सदस्यों का बच्चो को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर ओबरा से पधारे दिलीप कुमार, गणेश दत्ता आईटीआई के अध्यापक अरुण कुमार तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता अभय सिंह, रवि कांत गुप्ता एडवोकेट, स्पोर्ट्स गोल्ड मेडलिस्ट संगीता वर्मा वंदना कुशवाहा सहित सुनीता चंद्रवंशी, कोच सुधीर कुमार सुनील कुमार बादल कुमार सहित सैकड़ों महिला बच्चे उपस्थित रहे । संचालन एकेडमी से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी द्वारा किया गया।