खाटू श्याम बाबा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत रेनुकूट मे धूमधाम से निकाली गई खाटू श्याम बाबा की शोभायात्रा।

संवाददाता:- यू.गुप्ता / सोन प्रभात

रेणुकूट, मुर्धवा में खाटू श्याम मंदिर की पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत श्याम बाबा कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में श्याम भक्तों ने भाग लिया। यह शोभा यात्रा रेनुकूट नगर क्षेत्र के आवासीय परिसर में स्थित रेणुकेश्वर महादेव मंदिर से श्याम बाबा कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। जहां सैकड़ों महिलाओं ने कलश लेकर पूरे हिंडालको कॉलोनी का भ्रमण किया कालोनी का भ्रमण करने के पश्चात रेनुकूट नगर के मुख्य बाजार मे इस कलश यात्रा का जगह जगह पर लोगों ने जलपान करा कर के इस कलश यात्रा में चल रहे लोगों का स्वागत किया।

साथ में बड़ी संख्या मे लोग श्याम बाबा का ध्वज लेकर चल रहे थे। श्याम भक्त भजनों पर नाचते गाते हुए चल रहे थे।

खुले वाहन पर श्याम बाबा की झांकी भी रखी गई थी। सूरजगढ़ दरबार से आए श्याम भक्तों ने भी इस कलश यात्रा में बडे ही उत्साह से भाग लिया। इसके अलावा जनपद के विभिन्न स्थानों से आए श्याम भक्तों ने बड़े उत्साह पूर्वक इस यात्रा में शामिल हुए। पूरे रेणुकूट नगर का का भ्रमण करने के पश्चात मुर्धवा में स्थित नवनिर्मित खाटू श्याम मंदिर पर पहुंचकर यह कलश यात्रा समाप्त हुई। इस यात्रा में रेणुकूट नगर के श्याम भक्तों के साथ साथ वहां पर मुर्धवा और रेणुकूट नगरवासी भी इस कार्यक्रम में बड़े ही उत्साह पूर्वक सम्मिलित हुए।
