जिला स्तरीय संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता 14 मई से 16 मई का हुआ आगाज रेनुकूट के राम-लीला परिषद के ग्राउंड मे।

रेनुकूट/ सोनभद्र – सोन प्रभात
जिला स्तरीय संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता 14 मई से 16 मई का हुआ आगाज रेनुकूट के राम-लीला परिषद हिन्डाल्को के ग्राउंड मे “अमृतम 2023” नाम से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर हिन्डाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कई अधिकारी मौजूद थे।

इस दौरान रेनुकूट हिंडालको राम-लीला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में सोनभद्र जिले से कोई भी प्रतियोगी भाग ले सकता है।

रामलीला परिषद के निर्देशक जी ने कहा कि “कोरोना काल के बाद काफी प्रयासों से इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है। अभिनय का तीसरा अंग नृत्य है। इसमें भाव तथा लय दोनों का सुन्दर समन्वय है।नेत्र, मुख, भौं, हस्त आदि द्वारा भाव तथा पैर एवं शरीर के विविध अंगों के संचालन द्वारा लय व्यक्त होता है । इसलिए तो नृत्य, नाट्य तथा नृत्त दोनों से श्रेष्ठ है तथा कठिन भी है । नृत्य में लय प्रधान होने के कारण संगीत का अंग हो जाता है यथा-‘गीतम् वाद्यम् एवं नृत्यम यतस्ताले प्रतिष्ठितम’।

इस कार्यक्रम में सोलो तथा एकल डांस दोनों की प्रतियोगिता आज संपन्न हुई। जिसमें निर्णायक मंडल की भूमिका बहुत ही सराहनीय रही। इस प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय आने वाले प्रतियोगियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर के सम्मानित किया गया। बाकी सभी प्रतियोगियों को पार्टिसिपेशन का प्रमाण पत्र देकर कि उनका उत्साहवर्धन किया गया।

इस दौरान भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा रामलीला मैदान गूंज रहा था। दर्शक इस प्रतियोगिता का भरपूर आनंद ले रहे थे।