सी आई एस सी ई बोर्ड परीक्षा में दुद्धी के छात्र-छात्राओं ने हाई स्कूल इंटरमीडिएट में परचम लहराया।

- हाई स्कूल में ग्राम धनौरा से आर्यवीर सिंह नें 98 %तो इंटरमीडिएट में जिज्ञाँशु चन्द्रवंशी ने 94% अंक अर्जित कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अन्तर्गत जनपद सोनभद्र का एकमात्र सी आई एस सी ई विद्यालय में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम सामने आ चुका है। परीक्षा परिणाम हाईस्कूल परीक्षा में ग्राम धनौरा दुद्धी निवासी आर्यवीर सिंह पुत्र संतोष सिंह ( अध्यापक ) नें जहाँ एक ओर 98% अंक, अंबकेश यादव 96% सृजन कुमार पुत्र गोपाल अग्रहरी ( चावल व्यापारी )जबकि अदिति एवं नैनशी कुमारी जायसवाल ने 93% साथ हीं प्रिंस कुमार यादव 92% अंक पाकर क्षेत्र का मान बढ़ाया तो इंटरमीडिएट की परीक्षा में रामनगर वार्ड 10 निवासी जिज्ञाँशु चन्द्रवंशी पुत्र जीवनराम चंद्रवंशी एडवोकेट नें 94% अंक प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया जिज्ञाँशु हाई स्कूल की परीक्षा में भी टॉपर रह चुके हैं, हर्ष कुमार सिंह 93% तो दुद्धी के अदिति कुमारी अग्रहरि पुत्री बंधन निवासी वार्ड 8 दुद्धी 93% आदि रहे।

छात्रों के लगन एवं परिश्रम से अगले वर्ष हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आदर्श स्वरूप टॉपर बच्चे इसी प्रकार क्षेत्र का मान बढ़ाते रहेंगे l भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ मंडल संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी नें सभी प्रतिभावान छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए क्षेत्र का शिक्षा जगत में मान बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं ज्ञापित किया है l
