भाऊराव देवरस स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी में 138 छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया।

- नवनिर्वाचित चेयरमैन ने सरकार के कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 138 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन टैबलेट वितरण किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष कमलेश मोहन नें कहां की केंद्र,प्रदेश से लेकर नगर पंचायत तक ट्रिपल इंजन की अब आपकी सरकार है,अप्रत्याशित जीत के लिए विद्यालय परिवार एवं छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा का आधुनिकीकरण के लिए सरकार द्वारा स्मार्टफोन शिक्षार्थियों को प्रदान कराया जा रहा है जिसका सदुपयोग शैक्षिक कार्य में कर भविष्य संवारे जाने की जरूरत हैं l विद्यालय में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए नगर पंचायत का सेवक आपके लिए सदा तत्पर रहेगा।

स्मार्टफोन वितरण के पूर्व विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भाऊराव देवरस के प्रतिमा पर माल्यार्पण नवनिर्वाचित चेयरमैन द्वारा किया गया l स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया l मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित चेयरमैन कमलेश मोहन, जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ मंडल संयोजक, सभासद प्रेम नारायण सिंह भाजपा नेता श्याम बिहारी के कर कमलों द्वारा एम. ए. व एम.एस. सी. के 138 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन टैबलेट वितरित किया गया ।

इस मौके पर भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य निलांजन मजूमदार, डॉक्टर रामसेवक सिंह यादव, डॉ अजय कुमार, डॉ हरिओम वर्मा, डॉ राकेश कनौजिया, श्री मिथिलेश कुमार गौतम, डॉक्टर विवेकानंद डॉक्टर बृजेश यादव, श्री सचिन विश्वकर्मा, श्रीमती अंकिता चंद्रा सहित महाविद्यालय के कर्मचारी का मौके पर मौजूद रहे l
