gtag('config', 'UA-178504858-1'); हर गांव में टीम बनाकर सरकारी योजनाओं का होगा प्रचार-प्रसार-अनुज त्रिपाठी - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

हर गांव में टीम बनाकर सरकारी योजनाओं का होगा प्रचार-प्रसार-अनुज त्रिपाठी

सोनभद्र – सोन प्रभात / राजेश पाठक

  • करमा ब्लाक के पगिया गांव में युवक मंगल दल का हुआ गठन।


सोनभद्र। करमा ब्लॉक के पगिया ग्राम पंचायत में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनुज त्रिपाठी के मौजूदगी में उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल के पदाधिकारियों एंव सदस्यों का गठन किया गया।श्री त्रिपाठी ने बताया कि हमारे मुख्यमंत्री जी का युवक/महिला मंगल दल के ऊपर बहुत भरोसा है इसलिए वो संगठन को और भी मजबूत और सशक्त बनना चाहते है।जिसके अंतर्गत प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों के युवक/महिला मंगल टीम में सक्रिय युवाओं को जोड़कर ऑनलाइन फीडिंग भी कराई जा रही है साथ ही जो लोग बहुत पहले से कार्य कर रहे है और उनकी उम्र पंद्रह वर्ष से ऊपर और पैतीस वर्ष से कम है उन्हें भी ऑनलाइन कर पंजीकृत किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हम युवाओं के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याण कारीयोजनाओं का प्रचार-प्रसार कर जन जन को लाभान्वित करें। वहीं युवक मंगल दल के जिला मंत्री साहिद खान ने बताया कि जनपद में युवाओं को विशेष अवसर देने के साथ-साथ उन्हें जागरूक करने हेतु जल्द ही जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में गठन की प्रक्रिया को पूर्ण कर शासन को भेज दिया जायेगा।पगिया ग्राम पंचायत के गठन में मो0 हुसैन को अध्यक्ष,अरविन्द कुमार को उपाध्यक्ष,रौनक अहमद को मंत्री,खालिद खान को संयुक्त मंत्री,अशफाक शाह को कोषाध्यक्ष,रवि कुमार,आबिद खान,सादिक खान,अनस अहमद,ओम प्रकाश,अभिषेक,मो0 साबिर और चाँद बाबू को सर्वसम्मति से कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया।उक्त अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य सरताज अहमद,अजहरुद्दीन, डॉ0 आशीष पॉल,शेर मोहम्मद,असन अहमद,अजमेर अली आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close