डायरिया का प्रकोप-24 घण्टे में 3 की मौत,18 बीमार
घोरावल (सोनभद्र): घोरावल कोतवाली क्षेत्र के जुड़िया गांव में डायरिया फैला, तीन लोगों की मौत हुई और 18 लोग बीमार हो गए हैं। जानकारी के अनुसार जुड़िया गांव में उल्टी दस्त के कारण बबनी 60 वर्ष पत्नी नखडू की बुधवार की सुबह चार बजे उल्टी दस्त के कारण मौत हो गई। गांव की वंदना पत्नी बृजलाल 21 वर्ष की 8 बजे उल्टी दस्त के कारण मौत हो गई। इसी तरह गांव की नैना पुत्री दुलारे 10 वर्ष की बुधवार की शाम 4 बजे उल्टी दस्त के कारण मौत हो गई जिससे गांव में कोहराम मच गया। मामले की सूचना शाम 5 बजे के लगभग घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची तो स्वास्थ्य विभाग की टीम अधीक्षक नरेंद्र सरोज की अगवाई में गांव में पहुंचकर डायरिया पीड़ितों की उपचार कर रही है। संदीप (10) पुत्र केवल, देवी
(22) पत्नी सुरेंद्र, बुधनी (68) पत्नी फग्गू, सुनीता (26) पत्नी अमर, सपना (9) पुत्री रामप्यारे, ऊषा (15) पुत्री भोला, सुनील (13) पुत्र दुलारे, पूजा (14) पुत्री विश्राम, फागू (60) पुत्र रती, प्रदीप (8) पुत्र केवल, देवीचरण (40) पुत्र जुने, शांति (48) पत्नी वंशधारी, अंशिका (10) पुत्री विनोद, कृष्णा (14) पुत्र विनोद, वर्षा (6) पुत्री देवीचरण, जुगनू कुमार (8) पुत्र देवीचरण, मीना (16) पुत्री तौलन, शबनम (14) पुत्री नरेश, विकास (12) पुत्र राजू का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उपचार किया गया। इस संबंध में अधीक्षक डॉ नरेंद्र सरोज ने बताया सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप कर रही है। तथा उन्हें आवश्यक दवाओ का वितरण किया गया है। तथा जो सीरियस मरीज है उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। गांव के लोगों को उबला हुआ पानी और ताजा भोजन करने की सलाह दी गई है।