पुरानी पेंशन स्कीम और कैशलेस चिकित्सा शीघ्र शुरू हो– डॉक्टर ज्ञान प्रकाश सिंह वैचारिक शिक्षक संघ प्रयागराज।

प्रयागराज/ सोन प्रभात
वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक प्रदेश अध्यक्ष डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह के नेतृत्व में आज संपन्न हुई। इस बैठक में विभिन्न प्रकार के शैक्षिक और सामाजिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा और परिचर्चा की गई।

प्रांतीय अध्यक्ष डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि शिक्षकों की गरिमा और सम्मान बढ़ाने के लिए हम सभी शिक्षक और शिक्षिका बहने अपने-अपने नैतिक दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि देश ने हमें बहुत कुछ दिया है, हम भी बहुत कुछ अपने देश को देना सीखे और कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्कूल टाइम के बाद हम सभी को समाज और देश की सेवा भी करते रहना है।

शिक्षकों की समस्या के लिए जब भी आवश्यकता पड़े वैचारिक शिक्षक संघ हमेशा शिक्षकों के हितों के लिए संघर्ष के लिए तैयार है। वैचारिक शिक्षक संघ के कई पदाधिकारियों ने चिकित्सा एवं पुरानी पेंशन के मुद्दे को उठाने की बात कही। इस पर प्रांतीय अध्यक्ष डाँ ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर जल्दी ही कई मंत्रियों, विधायकों, महानिदेशक महोदय से मिलकर एक ज्ञापन दिया जाएगा।

इस कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार वर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत सिंह, श्रीमती रश्मि सिंह, विनोद कुमार सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष लालमणि पटेल, गोपीलाल, निरंजन सिंह, मंडल अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, मंडल महामंत्री नवनीत यादव, हरिमोहन सिंह, रमाकांत सिंह, संतलाल, दिनकर ,दयाशंकर गुप्ता, संजय कुमार सरोज, बुद्धि प्रकाश कोल, शलेंद्र सिंह, जयप्रकाश यादव, विजय बहादुर शर्मा, दिनेश राव, प्रदीप पाल, चंद्र मोहन राव, मनीष कुमार सिंह, वेद प्रकाश सिंह, शिवकुमार माझी, अमित गुप्ता, इंद्रजीत सिंह, श्याम प्रवेश, अरविंद नाथ सिंह, आनंद कनौजिया, नरेंद्र कुमार बिंद, सतीश कुमार सरोज, ओमप्रकाश सरोज, धन सिंह, सतीश कुमार सरोज, प्रभा शंकर सिंह, युवराज सिंह, सुमित कुमार सिंह सहित अन्य साथियों ने अपने-अपने विचार इस बैठक में व्यक्त किया। इस बैठक में भारी संख्या में शिक्षक और शिक्षिका बहने उपस्थित थी।