दुद्धी ब्लॉक सभागार में 100 लाभार्थियों को मिले पीएम व सीएम आवास स्वीकृत पत्र।
दुद्धी – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/ ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र । स्थानीय ब्लॉक सभागार में आज मंगलवार को दोपहर 100 लाभार्थियों को सीएम व पीएम आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया ,ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी व बीडीओ नीरज तिवारी के हाथों स्वीकृति पत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरे प्रसन्नचित नजर आए।
बीडीओ नीरज तिवारी ने बताया कि आज 100 लोगों को पीएम व सीएम आवास का स्वीकृति पत्र दिया गया है | जिसमें 50 लाभार्थी पीएम व 50 लाभार्थी सीएम आवास के है |उन्होंने बताया कि 190 लोगों की डिमांड मांगा गया था जिसमें दुद्धी ब्लॉक से 173 लोगों की सूची भेजी गई थी जिसमें आज 100 लोगों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया है | इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन समेत ,सेवानिवृत जिला जज व प्रमुख प्रतिनिधि राजन चौधरी मौजूद रहें|