सराहनीय कार्य-अज्ञात अवस्था में उरमौरा ढाबा पर मिली नाबालिग बालिका को दिया गया संरक्षण- दीपिका सिंह
सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र-आज दिनांक 21/11/2023 को सायं 5बजे अज्ञात अवस्था में एक चौदह वर्ष की नाबालिग बालिका के लावारिश पायी गयी जिसे तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला प्रोवेशन अधिकारी के आदेश पर वन स्टाप सेन्टर से केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह व परामर्शदाता उमा चतुर्वेदी द्वारा बालिका को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए बाल कल्याण समिति सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहा पर नाबालिग बालिका की काउन्सलिग की गयी उसके उपरान्त बाल कल्याण समिति के आदेश के क्रम में अज्ञात बालिका को बाल गृह बालिका इन्द्रपुरी कालोनी रावर्टसगंज मे आवासित करवा दिया गया है जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि बालिका घबराहट के वजह से कोई भी बात सही से नही बता पायी है बालिका की पुनः काउन्सलिग की जायेगी और नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी साथ हीं बालिका के परिजनों की भी तलाश की जा रही है साथ ही यह भी बताया गया कि यदि इस प्रकार की घटना के बारे मे किसी को जानकारी प्राप्त होती है तो तत्काल सूचना सम्बंधित थाने, जिला बाल संरक्षण इकाई, वन स्टाप सेन्टर, बाल कल्याण समिति, मानव तस्करी रोधी इकाई को सूचित करे।