सोनभद्र : नाबालिग से छेड़छाड़ और धमकी देने का मामला, पुलिस को मिली तहरीर।
सोनभद्र / सोन प्रभात
सोनभद्र जिले के कोतवाली क्षेत्र के एक स्थान पर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़, धमकी देने और मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों पक्षों से आरोपी समेत पांच लोगों का चालान किया है।
क्या है पूरा मामला
13 वर्षीय पीड़िता की मां ने घोरावल कोतवाली में तहरीर बताया है कि एक किशोर ने रविवार रात घर में घुसकर उसकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर मारपीट करने के साथ ही धमकी दी। तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया है। पुलिस ने इस मामले में एक पक्ष से मिर्जापुर के किशोर व घोरावल निवासी राजू सोनकर और दूसरे पक्ष से घोरावल निवासी तीन लोगों का मारपीट के आरोप में चालान किया है।
क्या कहते हैं अधिकारी ?
मामले को लेकर सीओ अमित कुमार का कहना है कि नाबालिग पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। विवेचक को नियमानुसार उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।