बच्चों को हिंसामुक्त,सुरक्षित वातावरण में विकसित होने का अधिकार है- सुधांशु शेखर शर्मा
सोनप्रभात लाइव
महिला कल्याण विभाग द्वारा ब्लाक म्योरपुर व बभनी मे ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया-
सोनभद्र:- जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा के अध्यक्षता मे विकास खण्ड म्योरपुर व बभनी के सभागार कक्ष में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक एवं कार्यशाला के साथ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की कार्यशाला आहूत की गई इसके अंतर्गत महिला एवं बाल हिंसा से संबंधित विषयों पर महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ती की ब्लाक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा बाल श्रम उन्मूलन, बाल तस्करी, कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजनासामान्य, स्पान्सरशिप योजना, दहेज प्रथा, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, लिंग भेदभाव जैसी कुप्रथा पर आधारित हिंसा, लिंग समानता के बारे में बिन्दुवार चर्चा किया गया जेंडर विशेषज्ञ साधना मिश्रा द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नम्बर 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवाएं एवं 108 एम्बूलेंस सेवाएं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक द्वारा मंच से अपील किया गया लाभार्थी परक योजनाओ के बारे मे ज्यादा से ज्यादा लोग जागरुक हो और इस योजना का लाभ उठाएं, खंड विकास अधिकारी मोहम्मद तारिक द्वारा समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को निर्देशित किया गया कि प्रदेश सरकार की जो योजना चल रही है उसके लिए ज्यादा से ज्यादा अपने केन्द्रो पर लाभार्थियों को बुलाकर के उनके फार्म भरवा के उनको शत प्रतिशत योजना का लाभ दिलवाएं साथ ही बैठक मे ब्लाक बभनी के पांच ग्राम पंचायतो को बाल मैत्री ग्राम पंचायत अन्तर्गत बाल सभा का गठन किये जाने हेतु चयन किया गया lओ आर डब्ल्यू से शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि जनपद के सभी ब्लाकों में ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आहुत किया जा चुका है। अब चिन्हित बाल मैत्री ग्राम पंचायत में गठन व कार्यशाला का आयोजन किया जायेंगा। साथ ही यह भी बताया गया मौकेपर पर उपस्थित नवजात बालिका के माता को बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत बेबी किट का वितरण किया गया। सुधीर कुमार शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण रोमी पाठक,गायत्री दुबे, परामर्शदाता सुधीर कुमार शर्मा,ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, एडीओ आईएसबी श्रीश तिवारी,सहायक विकास अधिकारी सुधाकर राम, ग्राम विकास अधिकारी राज बहादुर सिंह, वार्ड सदस्य विजय कुमार,समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सहित महिला ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे l