सदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग, हजारों का सामान खाक
सोनप्रभात लाइव
घोरावल (सोनभद्र): स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खुटहा मे एक घर में आग लगने से लगभग तीस हजार रुपये से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया। तेज बहादुर गुप्ता निवासी खुटहा ने बताया कि उनके घर में बुधवार की देर शाम आग लग गई। जिसमें उनके घर में रखा फ्रिज पंखा टीवी घरेलू सामान इनवर्टर सब जल गया। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था, लोग पड़ोस में गए थे। आसपास में किसी की निगाह घर से उठ रहे धुंए व आग की लपटों पर पड़ी। शोरगुल मचाया गया। मौके पर लोग जुट गए तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। लोगों ने सहयोग के लिए हिम्मत जुटाई। लेकिन अगलगी में सब कुछ जल गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना पर थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड भी पहुंची। बताया जा रहा है कि तब तक उस कमरे में रखा सामान जल चुका था। शॉर्ट सर्किट का अंदेशा लगाया जा रहा है।