सम्पर्क सड़क बनी नही कहीं स्लैब ढाल कर कहीं पिलर खड़ा कर भाग गया ठेकेदार
बीजपुर(विनोद गुप्त) सोनप्रभात
जरहा गाँव के टोला पौथीपाथर हरिजन बस्ती से हड़बड़िया तक चार किलोमीटर सम्पर्क सड़क निर्माण में पड़ने वाले चार पुल और पुलिया में कार्यदायी संस्था ने सड़क तो बनाया नही लेकिन कहीं स्लैब ढाल के छोड़ दिया तो कहीं पिलर खड़ा कर भाग गया जिसके कारण प्रतिदिन सैकडो ग्रामीणों को आवागमन में मुसीबत झेलनी पड़ रही है। ग्रामीण रामराज गुर्जर,धर्मराज ,भगवान गुर्जर,लक्ष्मण गोड़,मानिक चंद,राधेश्याम आदि का आरोप है कि पौथीपाथर हरिजन बस्ती से प्रधान मंत्री सम्पर्क सड़क योजना से चार साल पहले एक किलोमीटर दो सौ मीटर सड़क निर्माण के बाद चार किलोमीटर और सड़क बनानी थी जिसमे पड़ने वाला चार पुल बनाने के लिए दो साल पहले
लोकनिर्माण विभाग का ठेकेदार काम शुरू किया था लेकिन पुल के कहीं स्लैब ढाल के छोड़ दिया तो कहीं पिलर खड़ा कर काम बन्द कर भाग गया है जिसके कारण इस सड़क से आवागमन करने वाले सैकड़ो ग्रामीणों को काफी मुसीबत झेलनी पड़ रही है।वहीं श्रमिक तपेश्वर गोड़ ने बताया कि ठेकेदार ने कई मजदूरों का पैसा भी नही दिया है हजरो रुपये मजदूरों का आज भी बकाया पड़ा है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेज तत्काल पुल और सड़क निर्माण की जनहित में माँग की है।इसबाबत जेई लोकनिर्माण विभाग सोनभद्र विनोद भारती ने कहा कि ठेकेदार बीमार था काम शुरू कराया जाएगा।