ए.सी.पी.टोल लिमिटेड के निर्देश के बाद भी नही रुका कार्य, नगरपंचायत ने बना डाला नाली।
डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात
डाला सोनभद्र । स्टेट हाइवे के परिधि क्षेत्र में बन रहा नाली , विवाद का बना कारण चेतक के आपत्ति बाद भी नही रुका कार्य , सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला प्रकाश में।नवसृजित नगरपंचायत- डाला बाजार में बन रहा नाली इन दिनों सुर्खियों में है जहां उत्तर प्रदेश स्टेट हाइवे (UPSHA) के नियमानुसार सड़क के मध्य से 15 मीटर के अंदर कोई अतिक्रमण नही हो सकता वही नगरपंचायत -डाला बाजार के ठेकेदार द्वारा स्टेट हाइवे के परिधि में नाली निर्माण कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है ।
इस सम्बंध में ए.सी.पी. टोल लिमिटेड द्वारा कार्य पर रोक लगाई गई थी जिसका नगरपंचायत के ठेकेदार पर कोई प्रभाव नही पड़ा । और ना ही ठेकेदार द्वारा UPSHA द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र ही नगर पंचायत को प्राप्त हैं। स्थानीयों ने अधिशासी अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है कि ठेकेदार द्वारा वगैर अनापत्ति प्रमाण पत्र के कार्य में सरकारी धन के दुरुपयोग का जिम्मेदार कौन होगा।
यदि UPSHA द्वारा नाली को गलत ठहराया जाता है तो सरकारी धन के दुरुपयोग में कार्यवाही किस किस के ऊपर की जाएगी।इस सम्बंध में ए.सी.पी. टोल के द्वारा बताया गया कि जानकारी के बाद इसे रोकने को कहा गया हैं, लेकिन ठेकेदार मनमानी किये जा रहा है। जबकि नगर अध्यक्षा को भी टेलीफोन के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है।