ब्लाक स्तरीय श्रुतलेख व कंप्लीट द स्पेलिंग प्रतियोगिता आयोजित।
सोनभद्र -संजय सिंह/ सोन प्रभात
राज्य शैक्षिक और प्रशिक्षण परिषद के आदेश पर दिनांक 26 सितंबर मंगलवार को रौप स्थित बीआरसी कैंपस में हिंदी में श्रुतलेख तथा अंग्रेजी में कंप्लीट द स्पेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में ब्लॉक के सभी विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।
प्रारंभिक स्तर पर बच्चों के भाषा संबंधी कौशल में सुधार के लिए विद्यालय स्तर के बाद ब्लॉक स्तर पर हिंदी में श्रुतलेख तथा अंग्रेजी में कंप्लीट द स्पेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से 11 बजे तक चली। इसमें प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक विद्यालय उरमौरा की नंदनी गुप्ता, जूनियर स्तर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय लोढ़ी से शालिनी चौबे, कंपोजिट स्तर पर कंपोजिट विद्यालय रौप के साधना प्राथमिक संवर्ग से और अनुराग उच्च प्राथमिक संवर्ग से ने बाजी मारी। बीईओ धनंजय कुमार सिंह ने निरीक्षण कर परीक्षा का हाल जाना तथा रिजल्ट घोषित किया।
बीईओ ने बताया कि परीक्षा सुचिता पूर्ण एवं सही ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा में प्रथम स्थान पाए बच्चे अब जनपद स्तर के प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इस दौरान डायट प्रवक्ता सुनील प्रजापति, ARP हृदेश कुमार सिंह, संकुल शिक्षक कुंजलता त्रिपाठी, मीनाभारती, राजेंद्र प्रसाद, इसरतजहा, सरोज शर्मा,रुक्कमनी,अंकिता ज्योति अंजू,राजेश आदि मौजूद रहे