gtag('config', 'UA-178504858-1'); सेवा समर्पण समिति ने 160 जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

सेवा समर्पण समिति ने 160 जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण।

सोनभद्र/ सोन प्रभात – यू. गुप्ता


दुद्धी। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर परोपकार सेवा समर्पण समिति के तत्वावधान में ग्राम सभा हथवानी के आर्थिक रूप से कमजोर महिला, पुरुषों एवं बुजुर्गों को इस भयंकर ठंड में कम्बल वितरित किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में कार्यरत एलुमिना प्लांट के हेड श्री नित्या नन्द राय जी एवं विशिष्ट अतिथि दुद्धी के उप जिलाधिकारी श्री सुरेश राय जी तथा हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में कार्यरत अधिकारी गण श्री के.किरन.कुमार, श्री हिमांशु रंजन, श्री आर. के. अग्रवाल, श्री आर.के. श्रीवास्तव, श्री आनंद शुक्ला, श्री सुनील जायसवाल, श्री आलोक पाण्डेय, श्री प्रमोद कुमार यादव, श्री गोपीचंद मौर्य, श्री हेमन्त लोढ़ा, श्री प्रद्युम्न सिंह ,श्री भरत भूषण मिश्र, राज नारायण यादव, अन्तर्राष्ट्रीय कवि कमलेश मिश्र, राज हंस, हथवानी के ग्राम प्रधान आनंद यादव, कटौली के ग्राम प्रधान प्रकाश भारती तथा चेरी के ग्राम प्रधान ईश्वर चंद आदि लोग उपस्थित थे।

विशिष्ट अतिथि दुद्धी के उप जिलाधिकारी श्री सुरेश राय जी ने कहा कि “ठंड के बढ़ते मौसम में गरीबो और असहायो की परेशानी को देखते हुए समय पर सेवा समर्पण समिति द्वारा मदद पहुंचाई जा रही है जो काफी सराहनीय कार्य है। कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है।”

मुख्य अतिथि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में कार्यरत एलुमिना प्लांट के हेड श्री नित्या नन्द राय जी ने कहा कि “हाड़ कंपकंपा देने वाली ठंड में असहायों के बीच कंबल वितरण करना एक साहसिक कदम है। रात के अंधेरे में जब सारा जहां ठंड से अपने घरों में दुबके हों ऐसी परिस्थिति में असहायों की सुधि लेने के लिए सेवा समर्पण समिति के ऊर्जावान साथियों ने बहार निकल गरीबों का दर्द समझ सैकड़ाें गरीबों व असहायों के बीच कंबल बांटे।”

कंबल वितरण के दौरान समाजसेवियो ने कहा कि “गरीबों व असहायों की मदद करना मेरी नियती में शामिल है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी ने निश्चय किया कि जितना हो सके मैं अब असहायों को ठंड से मरने से बचाऊंगा।” इस कार्यक्रम में अधिकारियों तथा परोपकार सेवा समर्पण समिति की पूरी टीम द्वारा कंबल वितरण करने से पूरे ग्रामीण वासी खुश हो गए उनका मनोबल दूना हो गया तथा चेहरे पर प्रसन्नता का भाव दिखाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close