अनियंत्रित क्षतिग्रस्त इनोवा कार ने बाजार में मचाया कोहराम,बाल बाल बचे लोग।
डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि / सोन प्रभात
डाला सोनभद्र – स्थानीय डाला चौकी क्षेत्र में आज शुक्रवार शाम को शक्तिनगर वाराणसी मुख्यमार्ग की ओर से आ रही क्षतिग्रस्त इनोवा कार ने जमकर डाला बाजार में उत्पात मचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार लिखा हुआ इनोवा कार UP70GC8299 गुरमुरा की ओर से ही क्षतिग्रस्त होकर आ रही थी और बेलगाम होकर ही डाला बाजार के सर्विस लेन डिवाइडर में घुस गई तथा एक सब्जी का ठेला, साइकिल तथा बाइक जो सामने आया उसे तेज टक्कर मारकर रिंग पर ही मौके से फरार हो गई।गलिमत यह रही कि शाम के वक्त सब्जी आदि का दुकान लगाने वाले लोग बाल बाल बच गए।
पुलिस को सूचना मिलती हैं उक्त वाहन को डाला पुलिस ने डाला जामा मस्जिद के ठीक सामने से बरामद कर लिया लेकिन ड्राइवर मौके से गाडी लाक कर फरार हो चुका था। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को जब्त करके क्रेन की सहायता से डाला चौकी परिसर में लाकर खड़ा करा कर जांच पड़ताल में जुड़ गए।