gtag('config', 'UA-178504858-1'); सोनभद्र जनपद के सरडीहा टोला में समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में किसान घेरा (जन चौपाल) कार्यक्रम आयोजित किया गया। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

सोनभद्र जनपद के सरडीहा टोला में समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में किसान घेरा (जन चौपाल) कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सोनभद्र – सोनप्रभात

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

सोनभद्र जनपद में सरडीहा टोला में समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में किसान घेरा (जन चौपाल) कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री माननीय विजय सिंह गौड़ ने अपने उद्बोधन में ग्रामीणों द्वारा विभिन्न समस्याओं के अलावा मुख्य समस्या वन विभाग द्वारा उत्पीड़न संबंधित सवाल पर बात करते रहे, रामकिशुन गौड़ की झोपड़ी को उजाड़ कर यह साबित कर दिया गया, कि वन विभाग भू माफियाओं से साझेदारी कर गरीबों को हटाकर उनकी जगह किसी और का पक्का मकान निर्माण कर दिया जा रहा है lइस तरह की घटना सायल टोला साक्षात प्रमाणित है l वन विभाग के लोग यहां भी गरीब को हटाकर उसे सड़क पर लाने का काम किया है l और भू माफियाओं से मिलजुल कर गरीब व आदिवासी भाइयों की पुरानी जोत कोड की जमीन पर कब्जा करवा कर पक्का निर्माण करवा रही है l इस तरह से आज अराजकता एवं शोषण कर गरीब, मजदूर ,दलित ,आदिवासियों को प्रशासन द्वारा प्रताड़ित की जा रही है।

इसी की आगे कड़ी में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे श्री जुबेर आलम विधानसभा अध्यक्ष दुद्धी ने अपने वाक्य में वन विभाग द्वारा गरीब की झोपड़ी उजाड़ कर हटा देने की घोर निंदा किया और कहा इस संबंध में आवेदन लेकर उप जिला अधिकारी महोदय से मिलकर फरियाद रखा जाएगा l आज हर तरफ शोषण ,लूट, हत्या का बोलबाला है l आने वाले भविष्य में किसानों की भी स्थिति दयनीय होने का तीन कानून पारित कर दिया है l जिसे लेकर पूरे देश में किसानों की विशाल आंदोलन जारी हैl आप गरीब तथा आदिवासियों का शोषण देख हम सभी बहुत दुखी हैं l परंतु इस दुख के दोषी अभी हैं l आप सभी ठग बातों में आकर भाजपा सरकार को वोट देने का कार्य किए l जिसका शीला वह आप से धोखाधड़ी और शोषण करके किया l जिसके आज आप भुक्तभोगी हैं l अब उम्मीद करते हैं lआने वाले समय में आप सूझबूझ का सहारा लेकर अपने मत को सही जगह पर देकर समाजवादी पार्टी को पुनः लाने का कार्य करेंगे l

जन चौपाल कार्यक्रम का अध्यक्षता मटुक धारी सिंह ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन अर्जुन प्रसाद यादव ने किया l इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अवध नारायण यादव, रामचंद्र सिंह गौड़ ,सुरेश यादव ,राम सहाई ,बासदेव खरवार ,रामगोविंद विश्वकर्मा, रामगुलाम यादव ,प्रेम सागर पांडे ,शंभू गुप्ता नरेंद्र सिंह गौड़ ,बच्चन राम खरवार, राम प्रसाद गौड़ ,रामधनी यादव (प्रधान पति ),देवेंद्र यादव, रामसहाय विश्वकर्मा, गोरख लाल गौड़ ,प्रेम लाल प्रजापति, मान कुंवर ,चंद्रावती देवी ,सुभद्रा ,हीर मत ,प्रमिला देवी ,सुनीता देवी ,के साथ ही साथ तमाम ग्राम वासी उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close