gtag('config', 'UA-178504858-1'); फुटबॉल संघ महामंत्री सोनभद्र स्वर्गीय नूर अहमद के सम्मान में मैत्रीपूर्ण दुद्धी व हिंडालकों के बीच फुटबॉल खेल का हुआ आयोजन. - Son Prabhat Live
मुख्य समाचार

फुटबॉल संघ महामंत्री सोनभद्र स्वर्गीय नूर अहमद के सम्मान में मैत्रीपूर्ण दुद्धी व हिंडालकों के बीच फुटबॉल खेल का हुआ आयोजन.

  •  रोमांचक फुटबाल मैच बराबरी पर रहा तदउपरांत श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन.

Duddhi@जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र

सोनभद्र रविवार 6 अक्टूबर 2024 को हिंडाल्को के फुटबॉल ग्राउंड पर स्वर्गीय नूर अहमद पूर्व महामंत्री जिला फुटबाल संघ सोनभद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके याद में बालक और बालिकाओं का मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच आयोजित किया गया प्रथम पाली में हिंडाल्को और दुद्धी के बालिकाओं के बीच 40 मिनट का फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें द्वितीय हाफ में तृप्ति कुमारी ने दुद्धी के लिए एक गोल कर विजय दिलाई संघर्ष पूर्ण मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन किया मुख्य अतिथि के रूप जिला सहकारिता प्रकोष्ठ प्रमुख रामेश्वर प्रसाद राय व शिव शंकर प्रसाद एडवोकेट उपाध्यक्ष जिला फुटबाल संघ सोनभद्र खिलाड़ियों से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं उनका उत्साह वर्धन किया. तत्पश्चात द्वितीय प्रतियोगिता के रूप में हिंडाल्को और दुद्धी के टीमों के बीच मैत्रीपूर्ण मैच 1 घंटे का आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामेश्वर राय ने फुटबॉल में किक लगाकर खेल प्रारंभ किया.

शानदार रोमांचपूर्ण मुकाबले में पूरे मैच के दौरान किसी भी खिलाड़ी ने कोई गोल नहीं किया और मुकाबला बराबरी पर रहा .दुद्धी के गोलकीपर ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया और सब का दिल जीता खेल के अंत में हिंडाल्को के क्रीड़ा अधिकारी प्रमोद तिवारी ने दिवंगत नूर अहमद के खेल के प्रति योगदान और और समर्पण के प्रति अपने उद्बोधन में उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला.तत्पश्चाप उनके आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर सभी खिलाड़ियों,अधिकारियों,कोच,मैनेजर,रेफरी एवं पत्रकार सहित तमाम दर्शकों ने ईश्वर से प्रार्थना किया की! भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस दुःख की बेला में हिम्मत दे. इस अवसर पर हिंडालको के स्पोर्ट्स ऑफिसर प्रमोद तिवारी,संचिंतन यादव, सत्यम राय, जावेद अली, अनपरा के माधवेंद्र सिंह, साथ ही दुद्धी से चलकर गए, स्वच्छता अभियान ब्रांड एंबेसडर नगर पंचायत दुद्धी जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, लैंपस के पूर्व सचिव विंध्यवासिनी प्रसाद, वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश्वर जायसवाल,पूर्व सचिव भोलानाथ अग्रहरी,संदीप चौधरी, उपेंद्र कुमार ,आशु,मदन कुमार,ओम कुमार, हिमांशु दिव्या,पलक, खुशी,अनुराधा, तारा तथा फुटबॉल के कोच रेफरी टीमों के मैनेजर तथा विभिन्न खेलों के खिलाड़ी उपस्थित रहे.

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Skip to content