जामपानी में कैंप लगाकर 45 वर्ष से ऊपर के उम्र वालों का कोविड-19 टीकाकरण किया गया।

लिलासी – सोनभद्र -: आशीष गुप्ता/ दिनेश चौधरी – सोनप्रभात
म्योरपुर विकासखण्ड अंतर्गत जामपानी गांव में कैम्प लगाकर कोविड -19 का टीकाकरण किया गया। कैम्प में 45 वर्ष से ऊपर के उम्र वालो का टीकाकरण किया गया।
कुल 11 लोगो का टीकाकरण किया गया साथ ही टीका लगवाने हेतु लोगो को प्रोत्साहित किया गया। कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव को देखते हुए कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। साथ ही दूसरे को भी जागरूक करते हुए दूसरे लोगों को भी लगवाये जाने की प्रक्रिया शूरू है, अपील किया गया कि समाज के सभी लोगों से अपील है कि वह सभी लोग को-वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाएं।
इस मौके पर एएनम सोनी देवी व सपना देवी, सहयोगी मनोज कुमार, एडीओ आईजी, आशा सविता देवी, सुनीता देवी, आंगनबाड़ी सरोज देवी व भाजपा मंडल अध्यक्ष म्योरपुर मोहरलाल खरवार उपस्थित रहे।