मुख्य समाचार
अब्दुल कुद्दुस बने बभनी अंजुमन कमेटी सदर

उमेश कुमार -बभनी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
बभनी।शुक्रवार को बभनी अंजुमन कमेटी का गठन किया गया।इसमे अब्दुल कुद्दूस को कमेटी का सदर बनाय गया।शुक्रवार को बभनी अंजुमन कमेटी का गठन किया गया गठन में पूरे लोग इकट्ठा रहे।कमेटी की अध्यक्षता हाजी डा कुतबुद्दीन ऐबक ने किया।गठन के दौरान सर्व सम्मत से अब्दुल कुद्दूस को कमेटी का सदर चुना गया वहीं नायब सदर की जिम्मेदारी अब्दुल कयूम को दिया गया।इसके साथ ही अख्तर खान को सक्रेटरी,फरीदु अंसारी को खजांची को बनाया गया।इस बैठक में अजीजुद्दीन, मु इकबाल, मु आरिफ़, गयासुद्दीन, नौशाद अंसारी, सुहैल अंसारी,मेराज सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।