पानी टँकी से आपूर्ति बन्द होने को लेकर ग्रामीणों का हंगामा,आपूर्ति बहाल करने की मांग।

उमेश कुमार -बभनी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
बभनी। विकास खंड के चकचपकी गांव में तिराहे पर लगी पानी की टंकी में बिजली आपूर्ति काट कर मोटर पम्प बन्द करने के कारण करीबन 30 से 35 लोग की प्यास नहीं बुझ पा रही है। टंकी में पेयजल आपूर्ति के लिए लगा मोटर बिजली काटने से पेयजल आपूर्ति भीषण गर्मी में ठप है। ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है, तो वहीं विभागीय लापरवाही देख ग्रामीणों ने जल निगम व विधुत विभाग के खिलाफ रविवार को जमकर हंगामा किया।
वही गांव के निवासी विमला देवी ने बताया कि इस पानी टंकी से विगत 5 वर्षों से कई परिवार के लोग पानी पीते आ रहे हैं लेकिन अभी लगभग 1 हफ्ते पहले महरिया काटकर बिजली काट दी गई थी यह अवैध कनेक्शन के द्वारा चल रहा है जिसे लेकर ग्रामीणों ने कहा कि अगर उक्त मोटर 5 वर्षों से संचालित हो रही है तो पहले अवध बिजली को लेकर कार्यवाही क्यों नहीं की गई वही इस टँकी में आसपास के आने जाने वाले लोग भी पानी पीते थे लेकिन विगत कुछ दिनों विजली आपूर्ति बंद होने से पानी का आपूर्ति पूरी तरह से बंद है जिससे आसपास के लोगो में पानी की जलापूर्ति नहीं हो पा रही है।
इसके कारण गांव के लोगों को भीषण गर्मी में पानी का संकट झेलना पड़ रहा है। मवेशियों को पानी पिलाने के लिए काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों को आसपास के दूरी में स्थित हैंडपंपों व कुआ का सहारा लेना पड़ रहा है। इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को टंकी के पास हंगामा किया। जल निगम के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि किसी के शिकायत पर बिजली विभाग के लोग टंकी में आने वाले विधुत आपूर्ति को बंद कर दिया जबकि यह टँकी पिछले पांच वर्षों से बेधड़क चल रहा था जो अगर अवैध रूप से चल रहा था तो अब कार्यवाही क्यो नही की गयी।जिसे लेकर ग्रामीणों ने आगाह किया है कि अगर शीघ्र आपूर्ति शुरू न हुई तो धरना प्रदर्शन करेंगे।
वही चकचपकी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुशवाहा ने बताया कि पंचायत भवन में विधुत का कनेक्शन नही कराया गया है जिसमे रोजगार सेवक ने विगत कई महीनों से कब्जा किया हुआ है जिसमे पंचायत भवन के ही बिजली आपूर्ति से टँकी का मोटर चल रहा था लेकिन अवैध कनेक्शन होने के कारण वहा की बिजली आपूर्ति को बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा काट दिया गया है जिसका कनेक्शन कराकर जल्द पानी टँकी को चालू कराया जाएगा।