व्यक्ति के सर पर ट्रक चढ़ने से व्यक्ति की मौत

अनिल अग्रहरि -डाला, सोनभद्र (सोनप्रभात)
सोनभद्र डाला- स्थानीय चौकी क्षेत्र के क्रेसर प्लांट के जिंदल स्टोन पर गिट्टी लोड करने को लेकर मंगलवार की सुबह 8 बजे के करीब एक ट्रक आया था। समयानुसार गिट्टी न उपलब्ध होने के कारण प्लांट पर ही खड़ी कर दिया था । मंगलवार दोपहर में खाना खाना खाने के बाद पेड़ की छाया में पहले से खड़ी दूसरी गिट्टी लोड ट्रक के नीचे बिस्तर लगा कर सो गया।
जहां चालक आया व अपनी गाडी ले कर जाने जगा जिसमे नीचे सोये सुनील पटेल (28) वर्ष पुत्र रामचंद्र पटेल निवासी ग्राम असिला, थाना फूलपुर, वाराणसी। के सर पर चढ़ गया जहां मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी। प्लांट वालो ने डायल 112 को सूचित किया । मौके पर डाला चौकी इंचार्ज एस के सोनकर सुचाना पाकर मय दल बल के साथ पहुंच कर अगमी कार्यवाही में जुटे। वहीं शव को डाला पूलिस ने अपने कब्जे मे लेकर पोर्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।